पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, मोहाली ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के अधिकारियों ने आज यानी 14 मई को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी है जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया। हालांकि शुरुआत के कुछ समय में वेबसाइट डाउन रही। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर दिए गए PSEB 12th Result 2025 Direct Link के जरिए रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Punjab Board 12th Topper list 2025
Punjab Board 10th Result 2025: Live Update
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं में इस साल कुल 91 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जिसमें से लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.32 फीसदी रहा है जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.08 फीसदी रहा। बरनाला की हरसीरत कौर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर मनवीर कौर हैं जो कि फिरोजपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
RBSE Rajasthan Board Result 2025 LIVE Update Direct Link
पीएसईबी कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन इस साल 19 फरवरी से 4 अप्रैल की अवधि में हुआ है, जिसमें 2.84 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम एजुकेशन बोर्ड मोहाली मुख्यालय में 14 मई, 2025 को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा।
पंजाब बोर्ड कल यानी 14 मई को पीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को जारी करेगा, जिसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।
