PSEB 10th Result 2018 Live Updates: Punjab School Education Board, PSEB ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। PSEB ने मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे नतीजे जारी किए। हालांकि छात्र अभी अपने स्कोर्स नहीं देख पाएंगे। बोर्ड ने अभी मेरिट लिस्ट जारी की है और स्कोर्स बुधवार 9 मई को जारी किए जाएंगे। ओवर ऑल रिजल्ट में 59.47 फीसदी परीक्षार्थी पास हो गए हैं। बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत ने बताया कि परीक्षा में 3,68,295 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से 2,19,034 छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं। 1,04,828 लड़कियां और 1,04,126 लड़के पास हुए हैं।
लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है। गुरप्रीत ने 637(98%) मार्क्स हासिल किए हैं। दूसरी रैंक कपूरथला की जसमीन कौर ने 97.85% मार्क्स और तीसरी फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर ने 97.60% मार्क्स हासिल कर प्राप्त की हैं। PSEB ने सोमवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान किया था। छात्र-छात्राएं अपने नतीजे PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा indiaresults.com पर भी नतीजे देखें जा सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए http://www.pseb.ac.in या indiaresults.com पर लॉगइन करें। नतीजे जारी होने पर ‘PSEB Class 10 Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। इसके अलावा एसएमएस पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। एसएमएस से देखने के लिए ‘PB10 <Roll no.>’ टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें। रिजल्ट आपको मोबाइल फोन पर मिल जाएगा। बता दें 12वीं के नतीजे 23 अप्रैल को जारी हुए थे। वहीं 10वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार भी अब खत्म होगा।


2018 10वीं परीक्षा के टॉपर गुरप्रीत ने indinexpress.com से बातचीत में कहा है कि वह साइन्टिस्ट बनना चाहते हैं और 12वीं के बाद IIT से फिजिक्स में Phd करना चाहते हैं।
लुधियाना के श्री हरकिशन साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के गुरप्रीत सिंह ने 98% मार्क्स के साथ पहली रैंक हासिल की है।
श्री मुख्तर साहिब जिले का पास प्रतिशत 72.39% और होशियारपुर का 67.14% और लुधियाना 67.27% रहा।
PSEB चेयरमैन मनोहर कांत ने बताया कि परीक्षा में 3,68,295 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से सिर्फ 2,19,034 छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं।
लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने इस साल 10ीं की परीक्षा में टॉप किया है। गुरप्रीत ने 637(98%) मार्क्स हासिल किए हैं।
परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। जिले वार तरीके से देखें तो मानसा टॉप पर है। इसका पासिंग प्रतिशत 73.76% रहा।
पंजाब बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल 62.10 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
इस वर्ष की पंजाब बोर्ड परीक्षाओं में से 'मार्क्स मोडरेशन सिस्टम' खत्म कर दिया गया है। इसके तहत छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाते थे।
PSEB ने मंगलवार को 12वीं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। छात्र इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
एसएमएस से देखने के लिए ‘PB10 <Roll no.>’ टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें।
इतिहास विषय में 24 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी फेल हुए हैं। पासिंग प्रतिशत 82.70% रहा है।
सामान्य पंजाबी विषय में 90 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। 83.17% परीक्षार्थी पंजाबी (इलेक्टिव) में पास हुए हैं।
इस साल केमेस्ट्री का पासिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। 57,408 में से 16,498 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। पास प्रतिशत 69.43% रहा है। फिजिक्स का पास प्रतिशत 71.26% और बायोलॉजी का 77.77% रहा है।
इंग्लिश का पास पर्सेंटेज 84.32% रहा। पिछले साल यह 75.53% था। 2,94,154 में से 2,48,036 छात्रों ने परीक्षा पास की।
PSEB ने सोमवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नतीजे की तारीख का ऐलान किया। बुधवार (9 मई) को छात्र अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे वहीं टॉपर्स की लिस्ट आज (8 मई) जारी हो जाएगी।
सोमवार (3 मई) को PSEB ने 12वीं के विषय-वार रिजल्ट जारी किए। गणित के पासिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई है। गत वर्ष पास पर्सेंटेज 86 फीसदी था जो इस वर्ष 75.75 फीसदी पर आ गया।
बता दें इस वर्ष लगभग 4,06,200 छात्र-छात्राएं PSEB 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षाएं 12 से 31 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।
पिछले साल की तरह इस PSEB प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा। छात्र अपने मार्क्स 9 मई को चेक कर सकेंगे।