पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के 10वीं बोर्ड एग्जाम अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहले खबर आ रही थीं कि पीएसईबी सूत्रों ने इस बारे में जानकारी उपलब्ध करायी थी कि पीएसईबी 23 मई 10वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट्स की घोषणा करेगा और बोर्ड ने तय समय के अनुसार नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने एक दिन पहले नतीजे घोषित करते हुए टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी थी और सभी उम्मीदवारों के लिए नतीजे आज जारी होने थे।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB)  ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं की परीक्षा मार्च 2017 में हुई थी, जिसमें लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे। 22 मई को जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार रुपनगर के डीएवी स्कूल की श्रुति वोहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जिन्होंने 98.77 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर अमित यादव रहे हैं, जिन्होंने 98.62 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर सिमी कुमारी हैं, जिन्होंने 98.31 फीसदी नंबर हासिल किए हैं।

इससे कुछ दिन पहले ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे। पीएसईबी के चेयरमैन बलबीर सिंह ढिल्लों ने परीक्षा परिणाम घोषित किए और टॉपर्स के नाम की घोषणा की। लुधियाना के आरएस मॉडल स्कूल की अमीषा अरोड़ा 98.44 प्रतिशत अंक लाकर बोर्ड की टॉपर बनी थीं, जबकि प्रभजोत जोशी 98.22 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। टगौर स्कूल की रिया 98 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं।

कैसे देखें Punjab Board PSEB 10th Result 2017
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pseb.ac.in पर जाएं।
उसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक’PSEB 10th Result 2017′ पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।