शायना कालरा

Periyar University Result 2018 UG PG: पेरियार विश्वविद्यालय ने अप्रैल में आयोजित की गई अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं और नवंबर में आयोजित की गई परीक्षाओं के नतीजे अभी जारी नहीं किए गए हैं। अप्रैल की परीक्षाओं के नतीजे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर देखे जा सकते हैं। आमतौर पर नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के नतीजे जनवरी के पहले हफ्ते में आ जाते थे। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पेरियार यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशंस कंट्रोलर ए मुथुसामी ने कहा, ”परिणाम आने में देरी नहीं हुई है। हम अपने शेड्यूल के आधार पर काम कर रहे हैं। छात्र इस सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं।” पेरियार यूनिवर्सिटी के रिजल्ट्स चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें। सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं। होमपेज पर फैकल्टी/स्टूडेंट लिंक सेक्शन के नीचे ‘रिजल्ट्स’ पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।

अब ‘November 2018 UG/PG results Periyar University’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें, रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा। वर्तमान में वेबसाइट अप्रैल की परीक्षाओं के नतीजे दिखा रही है और नवंबर की परीक्षाओं के नतीजे किसी भी समय जल्द ही जारी हो सकते हैं।

इसी बीच यूनिवर्सिटी ने कई नए कोर्सेज लॉन्च किए हैं जिनके लिए आने वाले अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए छात्रों को एनरोल किया जाएगा। 2019 से विश्वविद्यालय में बीएससी गणित (एक्टुएरियल साइंस), बीकॉम (फाइनेंसियल मार्केटिंग एनालिटिक्स), बीकॉम (सिक्यॉरिटी मार्केटिंग प्रेक्टिसिसेज) और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (डेटा एनालिटिक्स) सहित नए कार्यक्रम होंगे।