देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कुछ दिन पहले घटित घटना से सबक लेते हुए पटना प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। बता दें कि दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान में पानी भरने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। यह कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहा था। इसी घटना से सबक लेते हुए पटना प्रशासन ने बेसमेंट में चलने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स को सील करने का आदेश दिया है।
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बेसमेंट में चलने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स पर निरीक्षण अभियान शुरू किया। इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी कोचिंग संस्थान मौजूदा मानदंडो का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर तत्कालिक कार्रवाई हो। ऐसे कोचिंग संस्थानों को तुरंत सील कर दिया जाए। इस दौरान जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों को मौजूदा नियमों का पूरी तरह से पालन करने और कानूनी रूप से संचालन करने के लिए अनिवार्य पंजीकरण प्राप्त करने के लिए एक महीने की समय सीमा दी है।
समय सीमा खत्म होने के बाद होगा सख्त एक्शन- डीएम
इस दौरान डीएम ने चेतावनी दी है कि दी गई समय सीमा के बाद इन प्रावधानों को पूरा करने में विफल रहने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा, “पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को नियमों का पूरी तरह पालन करने के लिए एक महीने का समय दिया है। जिले में कोचिंग सेंटर चलाने के लिए उन्हें अनिवार्य पंजीकरण कराना होगा। एक महीने के बाद मौजूदा प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने वाले केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या हुआ था दिल्ली में?
पिछले हफ्ते ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की कोचिंग देने वाले एक संस्थान में बारिश का पानी भरने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। यह कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहा था। सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था। उस पानी में से एक गाड़ी के गुजरने की वजह से पानी का बहाव बेसमेंट की तरफ चला गया और फिर तेज रफ्तार में पानी बेसमेंट में घुस गया। वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को निकलने का मौका तक नहीं मिला और इसी दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई। हाईकोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।