इस समय पूरी दुनिया पर पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स का खुमार छाया हुआ है। 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक चलने वाले इस आयोजन में अभी तक भारत का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत अब तक (03 अगस्त 2024) पेरिस ओलंपिक में कुल 3 मेडल ही जीत पाया है और यह तीनों मेडल ब्रॉन्ज हैं। भारत ने यह तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में जीते हैं। मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने यह तीनों मेडल भारत की झोली में डाले हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं में आएंगे पेरिस ओलंपिक पर सवाल
पेरिस ओलंपिक में भारत के औसत प्रदर्शन के बावजूद भी यह ओलंपिक गेम्स भारतीय युवाओं के लिए बहुत अहम रहने वाला है क्योंकि भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इस खेलों से जुड़े कुछ अहम सवालों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है जो SSC और UPSC जैसी अहम प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। आइए एक नजर ऐसे ही कुछ सवालों पर डालते हैं जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर में शामिल किया जा सकता है।
सवाल नंबर 1- पेरिस ओलंपिक कब से कब तक आयोजित हुआ?
जवाब- पेरिस ओलंपिक साल 2024 में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजित हुआ।
सवाल नंबर 2- पेरिस ओलंपिक में कुल कितने भारतीय एथलीट ने कितने खेलों में हिस्सा लिया?
जवाब- ओलंपिक 2024 में कुल 117 एथलीट ने 16 खेलों में हिस्सा लिया जिसमें तीरंदाजी से लेकर एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, शूटिंग और टेबल टेनिस प्रमुख हैं।
सवाल नंबर 3- पेरिस ओलंपिक में किन भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीता
जवाब- अभी तक (03 अगस्त 2024) तो कुल 3 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर, स्वप्निल और सरबजोत ने मेडल जीते हैं।
सवाल नंबर 4- पेरिस ओलंपिक 2024 में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारत का ध्वजवाहक कौन था?
जवाब- भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल पेरिस ओलंपिक में भारत ध्वजवाहक थे।