प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पहल “परीक्षा पे चर्चा” (Pariksha Pe Charcha – PPC) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। यह कार्यक्रम छात्रों में परीक्षा से पहले होने वाले तनाव, डर और चिंता को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के माध्यम से छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर सकते हैं और परीक्षा से जुड़े सवालों के समाधान पा सकते हैं। इस बार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2026: महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू: 1 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जनवरी 2026
कार्यक्रम की तारीख: 10 फरवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइट: innovateindia1.mygov.in
PPC 2026 में चयन कैसे होगा?
Pariksha Pe Charcha 2026 में छात्रों का चयन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। इस वर्ष प्रतियोगिता के प्रमुख विषय (Themes) इस प्रकार हैं:
Make Exams a Celebration (परीक्षा को उत्सव बनाएं)
Contribution of Our Freedom Fighters (हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान)
Save the Environment (पर्यावरण संरक्षण)
Clean India (स्वच्छ भारत)
चयनित छात्रों को न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें विशेष PPC किट और प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (Certificate) भी दिया जाएगा।
Pariksha Pe Charcha 2026: कैसे करें आवेदन?
छात्र, शिक्षक और अभिभावक नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “Participate Now” पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपनी कैटेगरी चुनें – Student / Teacher / Parent
स्टेप 4. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से MyGov पोर्टल पर लॉगिन/रजिस्टर करें।
स्टेप 5. अपनी कैटेगरी से संबंधित ऑनलाइन MCQ क्विज़ में भाग लें।
स्टेप 6. अब आवेदन फॉर्म भरकर Submit कर दें।
अभिभावक और शिक्षक भी ले सकते हैं परीक्षा पे चर्चा 2026 में हिस्सा
Pariksha Pe Charcha 2026 में केवल छात्र ही नहीं, बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी विशेष प्रतियोगिताओं के माध्यम से भाग ले सकते हैं। वे अपने अनुभव साझा कर सकते हैं और छात्रों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। चयन प्रविष्टि (Entry) की गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा।
क्यों खास है Pariksha Pe Charcha 2026?
छात्रों का मानसिक तनाव कम करने की पहल
प्रधानमंत्री से सीधा संवाद का मौका
रचनात्मक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा
देशभर के मेधावी छात्रों को नेशनल प्लेटफॉर्म
Direct link to register for Pariksha Pe Charcha 2026
