प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने पिछले कई सालों की तरह इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों संग परीक्षा पर चर्चा की। इस चर्चा का उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों के तनाव को कम करना था। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम से पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी का यह सातवां परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम था।
परीक्षा पे चर्चा 2024 को दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के साथ-साथ प्रमुख निजी चैनलों के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है।
इस बार के परीक्षा पे चर्चा में लगभग 3000 स्टूडेंट्स पीएम से बातचीत करेंगे। सीधे तौर पर पीएम से मुखातिब होने के लिए हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से दो छात्रों तथा एक शिक्षक और कला उत्सव के विजेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
मोदी पीएम की छात्रों संग होने वाली परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार देश और विदेश के 2.27 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने पंजीयन कराए है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
