OTET Admit Card 2019: ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने बुधवार (9 जनवरी) को एडमिट कार्ड जारी किए। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseodisha.ac.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लॉगिन विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके लिए होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट्स वाले ऑप्शन मे जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड लॉगिन विंडो खुल जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा की तारीख तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा जनवरी में होगी। ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 में उम्मीदवारों का जो विवरण होगा, उसमें उनका नाम, परीक्षा का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता आदी जानकारियां होंगी। उम्मीदवार ओटीईटी एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियां जरूर चेक करें, अगर कोई त्रुटि मिले तो तुरंत संबंधित अथॉरिटी को सूचित करें ताकि समय रहते जरुरी सुधार किए जा सके।
उम्मीदवारों एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और कम से कम दो प्रिंटआउट्स अपने पास रखें। ओटीईटी एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में ले जाएं। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार अपने साथ कोई एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एम्पलॉई आईडी कार्ड, कॉलेज/यूनिवर्सिटी आईडी कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर किया जा सकता है। एडमिट कार्ड और निर्धारित फोटो आईडी प्रमाण नहीं ले जाने पर परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी।
[bc_video video_id=”5987089730001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ओटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में कर रहा है। इसके जरिये कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के लिए शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं। इसके लिए दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।