CBSE बोर्ड में जिस सब्जेक्ट ने बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान किया वह मैथ्स रहा। पेपर कितना टफ था इस बात का अंदाजा इस बार का रिजल्ट का देखकर ही लगाया जा सकता है। जहां पिछली बार 1,200 स्टूडेंट्स ने 100 में से 100 नंबर लिए थे वहीं इस बार यह कमाल कुल 257 बच्चे ही कर पाए। माना जा रहा है कि इस बात को ध्यान में रखकर कॉलेज अपनी कटऑफ में रियायत दे सकते हैं।

जिन स्टूडेंट्स ने बाकी सब्जेक्ट में 90 नंबर हैं उनकी गाड़ी भी मैथ्स में 60-70 पर अटक गई। पिछली बार भी पेपर कठीन था पर फिर भी छात्र अच्छे नंबर लाए थे। इस बार परीक्षा के आसान बनाए जाने की बात सोची जा रही थी पर ऐसा नहीं हुआ।

Read Also: CBSE Result 2016: गुड़गांव की जुड़वा बहनों का कमाल, दोनों का आया SAME रिजल्ट

मैथ्स में नंबर कम आने की वजह से छात्र परेशान हैं। इस वजह से उन्हें अच्छे कॉलेज में एडमिशन ना मिलने का डर भी सता रहा है। वहीं, छात्र और पेरेंट्स दोनों की CBSE से नाराज हैं। सबका कहना है कि मैथ का पेपर कठिन आने पर अधिकारियों की तरफ से दिलासा दिया गया था कि वे लोग इसके लिए कुछ करेंगे, पर कुछ नहीं किया गया।