देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाके वाले राज्य भीषण गर्मी के साथ-साथ लू की चपेट में आने लगे हैं। इस बीच ओडिशा सरकार ने राज्य में गर्मी की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। बुधवार को सरकार की ओर से इसकी घोषणा की गई।
तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने राज्य में लू की स्थिति के कारण 18 से 20 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूलों को फिर से खोलने पर नवीनतम अपडेट के लिए संबंधित स्कूल अधिकारियों के संपर्क में रहें। सरकारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है।
पैरेंट्स कर रहे थे यह मांग
राज्य की मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गर्मी के चलते हालात को देखते हुए अभिभावकों की मांग पर ही सरकार ने यह फैसला किया है। अभिभावक यह मांग कर रहे थे कि गर्मी बच्चों को प्रभावित कर रही है इसलिए स्कूल कुछ दिन के लिए बंद कर दिए जाएं।
45 डिग्री को पार कर जाएगा तापमान
बता दें कि ओडिशा में मौसम की भविष्यवाणी कुछ इस प्रकार है कि अगले दो दिन में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। ऐसे में अगले दो दिन तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है। आईएमडी भुवनेश्वर के अनुसार, क्योंझर, मयूरभंज, भद्रक, बालासोर, केंद्रपाड़ा, जगतीसिंहपुर, कटक, खुदरा, ढेंकनाल, जाजपुर, नयागढ़, कंधमाल, कोरापुट, मल्कानगिरी, अंगुल और बौध जिलों में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी।