ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने 27 अक्टूबर को होने वाली OCS प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा स्थगित होने की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर एक आधिकारिक नोटिस के जरिए दी गई है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वह एक बार इस नोटिस को जरूर पढ़ लें। परीक्षा की नई तारीख अगले सप्ताह जारी की जाएगी।
क्यों स्थगित की गई परीक्षा?
जानकारी के मुताबिक, आयोग की ओर से परीक्षा को स्थगित करने का फैसला चक्रवात ‘दाना’ की वजह से लिया गया है। चक्रवात दाना की वजह से ओडिशा के तकरीबन 14 जिले प्रभावित हैं और इन जिलों में 23 और 24 तारीख को रेड अलर्ट जारी है। चक्रवात दाना की वजह से ओडिशा में तेज बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की गई है।
399 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित हुई परीक्षा
बता दें कि इस साल ओपीएससी ओसीएस ने ग्रुप ए और बी दोनों के लिए 399 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा था और इसी के लिए ओसीएस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। यह भर्ती तीन चरण में पूरी की जाएगी। पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी और इसमें पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे और आखिर में इंटरव्यू होगा।
ओडिशा में स्कूल भी रहेंगे बंद
बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए। जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। इस बीच, ओडिशा में चक्रवात दाना के कारण विशेष राहत आयुक्त डीके सिंह ने स्कूल और जन शिक्षा विभाग को एहतियात के तौर पर 23 से 25 अक्टूबर तक 14 संभावित प्रभावित जिलों में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। वीकेंड होने के कारण अब स्कूल 28 अक्टूबर को खुलेंगे।