ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को जारी कर दिया गया। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ओडिशा पुलिस राज्य चयन बोर्ड (SSB Odisha) की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है। लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आगे फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
दिसंबर 2024 में हुई थी परीक्षा
बता दें कि ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 7 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। कुल 2080 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हुए हैं उनकी एक लिस्ट जारी की गई है। यह उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। आगे की प्रक्रिया का पहला हिस्सा फिजिकल टेस्ट है।
कब होगा फिजिकल टेस्ट ?
फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट की जानकारी वेबसाइट पर रोल नंबर और बटालियन वाइज अलग-अलग प्रकाशित की गई है। शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन का कार्यक्रम जल्द ही सूचित किया जाएगा। साथ ही इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। इसकी जानकारी भी जल्द दे दी जाएगी।
How To Check Odisha Police Constable Result?
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट odishapoilice.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
सबसे नीचे Recruitment for sepoy/constable in battalions वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई वेबसाइट खुलेगी। इसके होम पेज पर important link का सेक्शन मिलेगा उसमें दो लिंक मिलेंगे एक बटालियन वाइज अपना रिजल्ट चेक करने का तो वहीं दूसरा स्कोरकार्ड देखने का।
अपनी सुविधा के अनुसार लिंक पर क्लिक करें और रिजल्ट को देख लें।