ओडिशा में गरीब बच्चों की ‘नीट’ परीक्षा में मदद करने एक एनजीओ सामने आई है। बता दें कि सब्जी विक्रेताओं, मछुआरों और वंचित तबकों से आने वाले लोगों के बच्चों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली ‘नीट’ परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक गैर सरकारी संगठन ने ‘जीत जिंदगी’ अभियान शुरू किया है। यह वैसा ही अभियान है जैसा कि गणित के शिक्षक आनंद कुमार गरीब तबके के बच्चों को इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कराने के लिए ‘सुपर 30’ चलाते हैं। बता दें कि गैरसरकारी संगठन ‘जिंदगी’ ने ओडिशा में ‘जीत जिंदगी’ के नाम से वंचित तबके के बच्चों तक पहुंचने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

देश के होनहार युवाओं को देंगे मौकाः संगठन प्रमुख अजय बहादुर सिंह ने कहा, ‘मैं कई होनहार युवाओं के जीवन में निश्चित बदलाव करने के लिए सुपुर्द हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इस अभियान की शुरुआत यहां से हुई है। मैं राज्य के कई अन्य स्थानों और बाहर भी जाऊंगा ताकि उन प्रतिभाओं को मदद मिल सके जिन्हें संसाधन और उचित मार्गदर्शन की कमी के कारण मंजिल नहीं मिल पाती।’

Hindi News Today, 08 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2016 में डाली थी एनजीओ की नींवः मामले मे बोलते हुए सिंह ने कहा कि ‘जिंदगी’ को शुरू करने की प्रेरणा उन्हें अपने खुद के जीवन से मिली है। उन्होंने 2016 में गरीब बच्चों की मदद के लिए ‘जिंदगी फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी। 2018 में इसके 14 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास कर ली। इसके साथ 12 को ओडिशा के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला भी मिल गया है।

क्या है ‘सुपर 30’: बता दें कि बिहार के आंनद कुमार द्वारा चलाए जाने वाला एक कोचिंग सेंटर है जहां पर कुमार देश के गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी परीक्षा की तैयारी की जाती है। इसके लिए आंनद खुद हर साल केवल 30 छात्रों को चुनते हैं और उन्हें तैयारी कर परीक्षा में पास करवाते हैं। वह अपने कोचिंग सेंटर में 30 छात्रों को एक साल में भर्ती करते हैं और इस लिए इसका नाम ‘सुपर 30’ रखा है। बता दें कि इस नाम पर एक हिंदी फिल्म भी बनी है।