ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट का लिंक सबसे पहले डिजिलॉकर पर एक्टिव हुआ है। छात्र डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। डिजिलॉकर पर रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
Odisha Board 12th Result 2025: Last Five Year Trends
इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं में कुल 82.77 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। सबसे ज्यादा स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम में पास हुए हैं। साइंस का पासिंग प्रतिशत 87.50% रहा है। वहीं कॉमर्स का 83.20%, आर्ट्स का 80.51% और वोकेशनल का पासिंग प्रतिशत 60.57 प्रतिशत रहा है।
बता दें कि इस साल सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 लाख के करीब स्टूडेंट शामिल हुए थे। ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक चली थी। बोर्ड ने इस साल एग्जाम का शेड्यूल 20 नवंबर 2024 को जारी कर दिया था।
CHSE Odisha 12th Result 2025: Direct Link
जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने का अवसर दिया जाएगा।
ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मई को जारी होगा और रिजल्ट जारी होने के बाद उसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।