NVS Class 6th Admissions 2025-26 Registration Date: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है। अभी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है। इससे पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर थी, लेकिन उसे बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया था। जिन पैरेंट्स ने अभी तक अपने बच्चे का इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए आयोजित होती है परीक्षा

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए आयोजित की जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालयों की एक प्रणाली है, जो उन प्रतिभाशाली छात्रों को चिन्ह्रित करती है जिनके पास वित्तीय, सामाजिक और ग्रामीण वंचितों के कारण त्वरित शिक्षा तक पहुंच नहीं है। यह परीक्षा इन स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए आयोजित होती है। परीक्षा पास करने वाले बच्चे दाखिला पा लेते हैं।

इसके बाद आगे नहीं बढ़ेगी तारीख

इस परीक्षा के लिए अपने बच्चे का आवेदन करने वाले पैरेंट्स बिना किसी शुल्क के अप्लाई कर सकते हैं। 7 अक्टूबर के बाद इसकी तिथि आगे बढ़ने की संभावना काफी कम है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वह तुरंत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद करेक्शन विंडो खोली जाएगी जिसमें सिर्फ दो दिन का समय मिलेगा।

NVS की JNVST परीक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अभिभावक सबसे पहले NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही NVS class 6 registration लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और फिर क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें और मांगे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आखिर में सबमिट करें।

अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

एक ही बार बच्चे का हो सकता है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए एक अभ्‍यर्थी को केवल एक बार ही आवेदन करने की अनुमति है। पंजीकरण डेटा के वेरिफिकेशन के दौरान अगर यह पाया गया कि किसी अभ्यार्थी ने पिछले साल भी आवेदन किया था तो ऐसे बच्चे का फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा।

कब आयोजित होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा?

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा अगले साल जनवरी में 18 तारीख को और उसके बाद 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।