देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) की भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आज (28 अक्टूबर 2024) रात 12 बजे तक का समय है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।

50 पदों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनटीपीसी में 50 उम्मीदवारों का चयन होगा। उम्मीदवार 1 साल की अवधि के लिए हायर किए जाएंगे। अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो नौकरी को आगे भी बढ़ा दिया जाएगा। बात करें सैलरी की तो इस पद के लिए 40 हजार रुपए मासिक तनख्वाह प्रस्तावित है। इसके अलावा कंपनी आवास/एचआरए, पति/पत्नी दो बच्चों और आश्रित माता-पिता के लिए मेडिकल सुविधाएं प्रदान करेगी।

भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकतम 27 वर्ष से अधिक के नहीं होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से कृषि विज्ञान में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

कैसे करें अप्लाई?

एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने के कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती से जुड़ा आवेदन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें। आखिरी स्टेप में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।