नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 6.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से तीन कैटेगरी के तहत अभ्यर्थी कॉलिफाई हुए हैं। दिसंबर सेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन के लिए 48161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 114445 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। यूजीसी नेट के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 849166 थी जिसमें से परीक्षा में 649490 भाग लिया था।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर सब्जेक्ट और कैटेगिरी वाइस कटऑफ भी उपलब्ध है। यह परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित हुई थी। एनटीए की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, यूजीसी नेट रिजल्ट को कोई पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच नहीं होगी।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में सबसे ऊपर सब्जेक्ट और कैटेगिरी वाइस कटऑफ मार्क्स का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। उसमें आप कैटेगिरी वाइस कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।
वहीं रिजल्ट के लिए Latest News सेक्शन में स्कोरकार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 6.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से तीन कैटेगरी के तहत अभ्यर्थी कॉलिफाई हुए हैं। दिसंबर सेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन के लिए 48161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 114445 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। यूजीसी नेट के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 849166 थी जिसमें से परीक्षा में 649490 भाग लिया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। एनटीए ने रविवार सुबह रिजल्ट जारी किया। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले साल के रुझानों के आधार पर परिणाम फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को किया गया था। इसका परिणाम आज या कल में जारी किए जाने की संभावना है।
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट एग्जाम में फेल हो जाते हैं वह निराश ना हों। उनके पास इस एग्जाम को पास करने का फिर से मौका रहेगा। दरअसल, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन में जो छात्र पास नहीं हो पाएंगे वह एक विकल्प तो यह चुन सकते हैं कि वह अगले सेशन यानी जून 2025 की तैयारी करें। इसके अलावा भी उनके पास कई रास्ते हैं। फेल होने वाले कैंडिडेट्स के पास ये हैं अन्य विकल्प:-
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स अलग-अलग राज्यों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET) में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार स्टेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लेक्चरशिप पोस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाएंगे।
यूजीसी नेट में फेल होने वाले उम्मीदवार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट मुख्य रूप से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी पास करके देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार यूजीसी नेट में फेल उम्मीदवार कई प्राइवेट संस्थानों में नेट या जेआरएफ स्कोर के बिना टीचिंग पोजिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी रिसर्च और डेवलपमेंट के अवसर प्रदान करते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के बारे में जान लेना चाहिए।
यह है आगे की प्रक्रिया
यूजीसी नेट में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं है। उत्तर सही होने पर उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अभी तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (यूजीसी नेट दिसंबर 2024) के परिणाम की तारीख या समय की पुष्टि नहीं की है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले साल के रुझानों के आधार पर परिणाम फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परिणाम चेक कर पाएंगे। बता दें कि जो छात्र परीक्षा में असफल रहेंगे उन्हें पुनर्मूल्यांकन का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को देशभर के 284 सेंटर्स पर किया गया था। इस परीक्षा में 6.4 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। उन सभी को अब रिजल्ट का इंतजार है।
यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2024 आज जारी होने की संभावना है। हालांकि एनटीए की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वैसे रिजल्ट 21 फरवरी तक जारी होने की बात कही गई थी, लेकिन वह डेडलाइन अब निकल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट फरवरी के आखिरी हफ्ते तक आने की संभावना है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को किया गया था। इसका परिणाम आज या कल में जारी किए जाने की संभावना है।
यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए अब सबमिट करें।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम का इंतजार 6.4 लाख छात्रों को है। 85 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी। ओवरऑल 75 फीसदी छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम इस हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है। सूत्रों के हवाले से भी यह खबर पहले आई थी कि रिजल्ट शुक्रवार तक जारी कर दिया जाएगा, लेकिन यह समयसीमा खत्म हो चुकी है। माना जा रहा है कि यूजीसी नेट रिजल्ट आज या कल जारी हो सकता है। परिणाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
परिणाम तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देश के 284 शहरों में किया गया था।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को किया गया था।
यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार, यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने नतीजों की जांच बहुत आसानी से कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 दिसंबर सत्र का परिणाम जारी करने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए नतीजों की जांच कर सकेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनटीए आज रात तक या कल दोपहर तक किसी भी वक्त यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दिसंबर सत्र का परिणाम जारी कर सकता है। इस रिजल्ट को चेक करने और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उम्मीदवारों को यहां मिलेगा।