राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज, 2 नवंबर 2025 (रविवार) को SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद करने जा रही है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास अंतिम मौका है कि वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर रात 11:50 बजे तक रखी गई है। वहीं, आवेदन सुधार (correction) विंडो 4 से 6 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य (UR) वर्ग के उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 750 रुपये अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा।

Gen-EWS, OBC-(NCL), SC, ST, PwD/PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये प्रति कोर्स और 400 रुपये अतिरिक्त कोर्स के लिए निर्धारित है।

शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

परीक्षा तिथियां और शिफ्ट

एनटीए द्वारा आयोजित SWAYAM परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शिफ्ट टाइमिंग इस प्रकार है।

पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

कैसे करें आवेदन ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “NTA SWAYAM July Semester Exam 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी जानकारी भरकर पंजीकरण करें।

स्टेप 4. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म पूरा करें और शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5. सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट या विस्तृत जानकारी के लिए केवल NTA SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

Direct Link to NTA SWAYAM July Semester Exam 2025 Registration