नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं जुलाई 2025 सेमेस्टर एग्जाम की कुछ परीक्ष तिथियों में बदलाव किया है। जिन उम्मीदवारों ने Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds (SWAYAM) के लिए आवेदन किया है, वे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर देख सकते हैं। पहले यह परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब तीन विषयों की परीक्षा तिथियों को अपरिहार्य कारणों से संशोधित किया गया है।

किन विषयों की बदली गई परीक्षा तिथि ?

NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जिन विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है, उनकी जानकारी इस प्रकार है।

शिक्षा में बुनियादी अवधारणाएं और बुनियादी शिक्षण विधियां

पहले: 11 दिसंबर 2025

अब: 15 और 16 दिसंबर 2025

छात्र मनोविज्ञान

पहले: 13 दिसंबर 2025

अब: 16 दिसंबर 2025

NTA ने एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वयं जुलाई एग्जाम 2025 की एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवार पहले ही यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा।

NTA SWAYAM Exam City Slip 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “NTA SWAYAM July Exam 2025 Advance City Slip” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगी।

स्टेप 6. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

सिटी स्लिप डाउनलोड में समस्या हो तो कहां करें संपर्क ?

अगर किसी उम्मीदवार को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो वह एनटीए के हेल्पाइन नंबर 011-4075 9000/011-6922770 या ईमेल swayam@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है।

Jansatta Education Expert Advice

NTA द्वारा SWAYAM July Exam 2025 की कुछ परीक्षाओं की तारीख बदल दी गई है और Advance City Slip भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार समय रहते अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें और नई परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी करें।

NTA SWAYAM July Exam 2025 City Slip Direct Link

NTA SWAYAM July Exam 2025 dates Revised Official Notice