रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने CEPTAM 11 Recruitment के तहत वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी (एसटीए-बी) और तकनीशियन-ए (टेक-ए) के कुल 764 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

DRDO CEPTAM 11 Vacancy Details 2025

पद का नाम- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) 561 और टेक्नीशियन-A (Tech-A) 203

कुल पद- 764

DRDO CEPTAM 11 Age Limit 2025

Senior Technical Assistant-B: 18 से 28 वर्ष

Technician-A: 18 से 28 वर्ष

आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD/Ex-Servicemen) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

DRDO CEPTAM 11 Educational Qualification (संभावित)

हालांकि विस्तृत विज्ञापन अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन पिछले CEPTAM भर्ती के आधार पर—

STA-B:

B.Sc / Diploma in Engineering (संबंधित ट्रेड में)

Technician-A:

ITI / 10वीं पास (संबंधित ट्रेड में)

डीआडीओ की इस भर्ती के लिए मांग गई सटीक योग्यता की पुष्टि आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी।

DRDO CEPTAM 11 Selection Process 2025

संभावित चयन प्रक्रिया इस प्रकार है।

Tier-1 CBT (Computer Based Test)

Tier-2 CBT

Skill / Trade Test (Tech-A के लिए)

Document Verification

Medical Examination

DRDO CEPTAM 11 Application Fee (संभावित)

General / OBC / EWS: 100 से 200 रुपये तक (संभावित)

SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार: शुल्क में छूट संभव

आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड (UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking) से जमा होगा।

DRDO CEPTAM 11 Apply Online कैसे करें?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “DRDO CEPTAM 11 Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. न्यू रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और फॉर्म भरें।

स्टेप 5. अब मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)

स्टेप 7. Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8. Confirmation Page डाउनलोड करें।

स्टेप 9. भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

DRDO का आधिकारिक बयान

DRDO द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, “यह विज्ञापन केवल संकेतात्मक है। आवेदन की तिथि, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।”

Jansatta Education Expert Advice

अगर आप सरकारी नौकरी 2025–26 की तैयारी कर रहे हैं तो DRDO CEPTAM 11 भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। जैसे ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होगा, आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए drdo.gov.in पर विजिट करते रहें।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 Short Notice Direct Link