नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने शुक्रवार को संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) UGC NET एग्जाम 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने 25 से 27 जुलाई के बीच हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तारीख तक कराएं आपत्ति दर्ज

आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। उत्तर पुस्तिका के जरिए उम्मीदवार 11 अगस्त रात 11:50 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रत्येक प्रश्न 200 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। आपत्ति दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से हो सकता है।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह सबसे पहले आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपनी जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

अब स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आंसर की के आधार पर कैसे आपत्ति करें दर्ज

  1. सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें और सबमिट करें।
  3. इसके बाद ‘view Question paper’ पर क्लिक करें। इसके बाद आंसर की को चुनौती देने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपको सभी प्रश्न लाइन वाइज नजर आएंगे। जिस किसी भी प्रश्न को आप चुनौती देना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  5. अपने इच्छित विकल्प पर क्लिक करने के बाद, नीचे स्क्रॉल करें और सबमिट करें। जितने भी प्रश्न आप सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से पेमेंट करें।