NTA NITTT Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल-मई 2025 सत्र के लिए नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
NITTT 2025: कब होगी परीक्षा ?
नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन 29 और 30 अगस्त के अलावा 6 और 7 सितंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
NITTT 2025 परीक्षा पैटर्न क्या है ?
नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट को ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
NITTT योजना क्या है?
नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) एक विशेष कार्यक्रम है जिसे AICTE और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त तकनीकी कॉलेजों में नए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम में SWAYAM प्लेटफॉर्म पर आठ ऑनलाइन मॉड्यूल, एक महीने की औद्योगिक ट्रेनिंग और मेंटर-आधारित कार्यक्रम शामिल हैं। इसकी समन्वयक संस्था NITTTR चेन्नई है।
NITTT Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध ‘Download NITTT Admit Card 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका NITTT Admit Card 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Direct Link to Download NITTT Admit Card 2025