JEE Main result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेन 2019 परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है। परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था। परीक्षा की आंसर शीट्स वेबसाइट jeemain.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। एनटीए के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘जेईई’ के नतीजे 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि फाइनल रैंक भी इसी दिन पब्लिश की जाएगी। इससे पहले जेईई मेन जनवरी 2019 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। उसमें छात्रों को पर्सेंटाइल सिस्टम से स्कोर दिया गया था। 15 छात्रों ने पर्फेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था। उस समय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा था कि अंतिम नतीजे अप्रैल में घोषित किए जाएंगे।

जेईई मेन जनवरी परीक्षा में 9,29,198 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं अप्रैल सेशन में 9,35,741 शिरकत की थी। यहां छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके उलट आर्किटेक्चर कोर्स में जनवरी की तुलना में अप्रैल में छात्रों की संख्या कम हो गई।

ऐसे बनेगी जेईई की फाइनल लिस्टः बराबरी की स्थित में नतीजों के लिए पर्सेंटाइल स्कोर को दशमलव गणना में सात स्थानों तक गिना जाएगा। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। सात स्थानों के बाद भी यदि दो लोग बराबरी पर रहते हैं तो उनके गणित के नंबर के आधार पर फैसला किया जाएगा। इसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स का नंबर आएगा।

National Hindi News, 20 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

 

जेईई मेन स्कोर के जरिये एनआईटी, आईआईटी, सीएफटीआई और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों और आर्किटेक्चर कोर्सेस में भी एडमिशन मिल सकेगा। जेईई एडवांस्ड एग्जाम क्वालीफाई करने वालों के लिए कट ऑफ भी जारी किया जाएगा। इसके जरिए आईआईटी में एडमिशन मिल सकेगा। इस बीच एनटीए ने लिंक को फिर से खोल दिया है ताकि एप्लीकेशन फॉर्म में कैंडिडेट्स कैटेगरी करेक्शन कर सकेंगे, ताकि हाल ही में गरीब वर्ग के लिए आए आरक्षण व्यवस्था को लागू किया जा सके।