NTA NCET Application Form 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। एनसीईटी परीक्षा एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेजों समेत कुछ चुनिंदा सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

178 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

एनसीईटी 2024 का आयोजन एनटीए के द्वारा पूरे देश में 178 शहरों के अंदर आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी। इस परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। आवेदक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ncet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। एनसीईटी 2024 के संबंध में अधिक विवरण और अपडेट प्राप्त करने के लिए आप इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स को फीस जमा करने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।

12 जून को आयोजित होगी परीक्षा

आवेदन करने के बाद उसमें सुधार की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स करेक्शन विंडो पर से करा सकते हैं। एप्लीकेशन विंडों 2 मई से खुलेगी और 4 मई को बंद हो जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 12 जून, बुधवार को किया जाएगा। कहां-कहां पेपर होंगे इसकी जानकारी मई के आखिरी सप्ताह में दी जाएगी। साथ ही इस परीक्षा का एडमिट कार्ड पेपर से तीन दिन पहलने जारी किया जाएगा।