CUET PG 2024 Result 2024 pgcuet.samarth.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए द्वारा देशभर में 11 मार्च से 28 मार्च तक तक आयोजित कराई गई सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया। एनटीए की ओर से परिणाम 13 अप्रैल 2024, शनिवार को जारी कर दिए गए। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा अटैंड की थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नैंसी जैन ने किया टॉप
इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स देशभर की कुल 190 यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए योग्य हो गए हैं। इनमें 39 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 39 राज्य सरकार के विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान और 97 अन्य निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है। एनटीए ने रिजल्ट के साथ-साथ सभी विषयों के अनुसार टॉपर्स के नाम की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार इस साल नैंसी जैन ने पूरे देश में टॉप किया है। नैंसी को पहला स्थान मिला है। उन्होंने इस एग्जाम में 217 अंक हासिल किए हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
परिणाम देखने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर CUET PG Result 2024 लिंक फ्लैश हो रहा होगा। उस लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद जो नई विंडो खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट करना है।
सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। आप इसका प्रिंट निकालकर रख लें।
कितने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा?
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 में इस साल कुल 768414 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 577400 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। इनमें कुल 315788 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुईं और 261608 पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित हुए। सीयूईटी पीजी के लिए 20 ट्रांसजेंड स्टूडेंट्स ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 4 स्टूडेंट्स पेपर में बैठे थे।
पीजी कोर्सेस में मिल सकेगा दाखिला
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आगे का स्टेप निर्धारित कटऑफ में अंक प्राप्त करना है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।