नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2025 (CUET PG 2025) के लिए 13 से 20 मार्च की अवधि में होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तिथियों के बीच होगी, वह अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।

CUET PG Admit Card 2025: किन तारीखों में आयोजित की जाएगी सीयूईटी पीजी 2025 ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2025 के लिए होने वाली परीक्षा को 13 से 31 मार्च की अवधि के बीच आयोजित किया जाएगा।

CUET PG Admit Card 2025: एडमिट कार्ड के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल

कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

CUET PG Admit Card 2025: एनटीए ने जारी की आधिकारिक सूचना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कठिनाई या इसमें दिए गए विवरण में विसंगति होने पर, उम्मीदवार 011- 40759000 पर NTA हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2025: उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह, कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2025 परीक्षा के दिन CUET PG 2025 Admit Card और अन्य निर्धारित दस्तावेजों की कॉपी को साथ लेकर आएं। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देशों को पढ़ना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए।

CUET PG Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

Direct Link to Download CUET PG Admit Card 2025

स्टेप 1. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाए।

स्टेप 2. होम पेज उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका CUET PG 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।