CUET PG Admit Card 2022 Out: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी फेज परीक्षा का आयोजन 1,2 और 3 सितंबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा 11 सितंबबर 2022 तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से फेज 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाएं। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

देश भर के 500 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। वहीं सीयूईटी यूजी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रही है। यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था।

How to Download CUET PG Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Admit Card for Phase – 1 of CUET (PG) – 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर औज जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।य़
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।