नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार (20 अगस्त 2025) को जॉइंट CSIR-UGC NET जून सेशन 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी। 28 जुलाई को CBT मोड में आयोजित हुई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह अंतिम उत्तर कुंजी को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर की कैंडिडेट्स की आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर तैयार की गई है और इसीलिए एनटीए ने लाइफ साइंस के पेपर से एक प्रश्न जिसका क्रमांक ‘835594736’ था उसे हटा दिया गया है। इस प्रश्न के उम्मीदवारों को पूरे नंबर मिलेंगे।
जल्द जारी होगा रिजल्ट
इस परीक्षा में करीब 2 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। परीक्षा में शामिल रहने वाले उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान इस फाइनल आंसर की से लगाया जा सकता है। 28 जुलाई को यह परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर की 1 अगस्त को जारी हुई थी और उस पर पर कैंडिडेट्स ने 3 अगस्त तक अपनी आपत्तियों दर्ज कराई थी। अब रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
natboard.edu.in, NEET PG 2025 Result Out: नीट पीजी रिजल्ट जारी, यहां देखें इस साल का कटऑफ मार्क्स
कैसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर की?
सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Public Notice सेक्शन में CSIR JUNE 2025 : FINAL ANSWER KEY लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
रिजल्ट और सब्जेक्ट वाइज कटऑफ होगी जारी
सीएसआईआर नेट 2025 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की संभावना है। रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए विषयवार कट-ऑफ भी जारी करेगा। गौरतलब है कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर और विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।