SSC, RRB, IBPS Group B, C Recruitment: केंद्र सरकार ने ग्रुप B नॉन-गजेटेड, ग्रुप B गजेटेड तथा ग्रुप C पदों पर भर्तियों के लिए एक सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। एक विशेष एजेंसी द्वारा विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर-आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से उम्‍मीदवारों का चयन इन पदों पर किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, विशिष्ट एजेंसी ग्रेजुएट्स के लिए अलग CET आयोजित करेगी तथा 12वीं पास और गैर-तकनीकी पदों के लिए अलग परीक्षा का आयोजन करेगी। इन पदों के लिए भर्ती वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के माध्यम से की जाती है।

ऐसी नौकरियों के लिए सीईटी शुरू करने के बारे में बताते हुए, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिस में कहा, “वर्तमान में, सरकारी नौकरियों की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा आयोजित कई अलग-अलग परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना है, जबकि इनके लिए भर्ती के मानदंड समान हैं। इन भर्ती परीक्षाओं में कई लेयर्स शामिल होती हैं जैसे टीयर- I, टियर-II, टियर-III, स्किल टेस्ट आदि। आमतौर पर, टियर- I परीक्षा में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा शामिल होती है। इन सभी के लिए एक परीक्षा कराने का प्रस्‍ताव लाया जा रहा है।”

एक कॉमन ऐलिजिबिलिटी टेस्‍ट के लिए उम्‍मीदवार ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे तथा इस परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर नौकरी पाने के पात्र होंगे। 10वीं पास तथा 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए अलग अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा के नंबर 3 वर्षों तक वैलिड रहेंगे। केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के विभागों में भर्ती के लिए इन नंबरों को आधार माना जाएगा। फाइनल सेलेक्‍शन संबंधित सरकारी विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा।