CLAT Answer Key 2026: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की प्रोविजनल आंसर की जारी हो गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) की ओर से आज (10 दिसंबर 2025) इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई। जो उम्मीदवार 7 दिसंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑब्जेक्शन विंडो भी हुई ओपन

क्लैट 2026 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही NLU ने कैंडिडेट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी है। इसके तहत उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे से लेकर 12 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए प्रति आपत्ति फीस जमा करानी होगी। उम्मीदवारों की आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की जारी होगी और फिर उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।

JEE Advanced 2026 Eligibility Rules जारी, IIT Roorkee ने लागू किए 5 बड़े नियम, 17 मई को होगी परीक्षा

कैसे डाउनलोड करें CLAT 2026 आंसर की?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही राइट साइड में कॉर्नर पर दिए CLAT 2026 लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प नजर आएगा।

आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

स्टेप 1: सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ही CLAT 2026 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

स्टेप 4: आंसर की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और आखिर में 1000 रुपए का शुल्क अदा करें।

स्टेप 6: आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।