NIRF Rankings 2020, MHRD NIRF India University Ranking List 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने आज 11 जून को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2020 जारी कर दी है। एक बार फिर, IIT-Madras ने ओवरऑल कैटेगरी में टॉप रैंक हासिल की है। इस साल दूसरी स्थान IISc और तीसरा स्थान IIT-Delhi को मिला है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर रैंकिंग ई-रिलीज़ की है।
पिछले साल, NIRF रैंकिंग 2019 08 अप्रैल को जारी की गई थी। इस साल, COVID-19 महामारी के कारण NIRF इंडिया रैंकिंग 2020 की घोषणा में देरी हुई है। इस लिस्ट में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देशभर की यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को रैंक किया जाता है। यह रैंकिंग इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला, लॉ, यूनिवर्सिटी, कॉलेज आदि कैटेगरी में दी जाती है।
NIRF Ranking List 2020 Updates: Check Here
रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, नई दिल्ली)
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER चंडीगढ़)
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस
रैंक 5: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
रैंक 1: भारतीय विज्ञान संस्थान
रैंक 2: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
रैंक 3: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
रैंक 4: अमृता विश्व विद्यापीठम
रैंक 5: जादवपुर विश्वविद्यालय
टॉप-10 विश्वविद्यालयों की सूची में 11वें स्थान के साथ बाहर है दिल्ली विश्वविद्यालय।
इस साल जामिया को मिला 10वां स्थान
1 जामिया हमदर्द, दिल्ली
2 पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
3 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
फार्मेसी श्रेणी में, शीर्ष तीन संस्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, पिछले साल की तरह, जमाई हमदर्द ने पंजाबी विश्वविद्यालय और एनआईपीईआर के बाद शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है।
रैंक 1: IIM-Ahmedabad
रैंक 2: IIM-Bangalore
रैंक 3: IIM-Calcutta
इंजीनियरिंग संस्थानों में, पिछले वर्ष के रुझान के बाद, IIT-Madras एक बार फिर टॉप पर रहा है।
रैंक 1: IIT-मद्रास
रैंक 2: IIT-दिल्ली
रैंक 3: IIT-बॉम्बे
विश्वविद्यालय रैंकिंग में टॉप दो रैंक पिछले साल के समान ही हैं क्योंकि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) ने विश्वविद्यालय श्रेणी में फिर से शीर्ष रैंक प्राप्त की है, इसके बाद क्रमशः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
रैंक 1: भारतीय विज्ञान संस्थान
रैंक 2: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
रैंक 3: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
एक बार फिर, IIT-Madras ने ओवरऑल कैटेगरी में शीर्ष रैंक प्राप्त की है। IISc ने इस साल दूसरी रैंक हासिल की है और तीसरा स्थान IIT-Delhi को मिला है।
रैंक 1: IIT-Madras
रैंक 2: IISc बैंगलोर
रैंक 3: IIT-Delhi
"भारत में क्षमता है। हमारी नैतिक शिक्षा हमारी ताकत है। COVID-19 संकट के दौरान भारतीय छात्र जहां इनोवेशन के माध्यम से वैश्विक समस्याओं के समाधान का निर्माण कर रहे हैं।" मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि भारत में क्षमता है, इसीलिए हमारा 'स्टडी इन इंडिया' ऐप भी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भारत लाने के लिए काम कर रहा है।
"मैं THE और QS रैंकिंग से सहमत नहीं हूं। हमारे संस्थानों के स्नातक अब अग्रणी वैश्विक संगठनों की ओर बढ़ रहे हैं।" मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि वे हमें धारणा के आधार पर निम्न रैंकिंग देते हैं और मैं इससे सहमत नहीं हूं।
UGC के चेयरमैन डीपी सिंहने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष में संस्थान STRIDE, शोध, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़े हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए शीर्ष क्रम के संस्थान भी बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा और भी बेहतर हो गई है।
इस वर्ष NIRF रैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड भारतीय संस्थानों की संख्या में 20 प्रतिशत संस्थानों की वृद्धि हुई है। इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी रैंकिंग में स्थान दिया जाएगा।
NIRF रैंकिंग के ई-लॉन्च में, HRD मंत्री, रमेश पोखरियाल के साथ संजय धोत्रे तथा UGC चेयरपर्सन और AICTE चेयरपर्सन भी मौजूद हैं।
रैंकिग की ई-रिलीज़ शुरू हो गई है। HRD मिनिस्टर के ट्विटर वॉल पर लाइव स्ट्रीमिंग जारी है।
पिछले साल के विजेता आईआईटी मद्रास और IISc, जोकि 2019 में दूसरे स्थान पर था, के बीच पहले स्थान के लिए मुकाबला हो सकता है। इस साल, आईआईटी-बॉम्बे भी हाल ही में जारी QS रैंकिंग में अपनी जगर बनाने के कारण पहले नंबर के लिए दावेदार हो सकता है।
वे संस्थान जो अपनी वेबसाइटों पर NIRF को प्रस्तुत डेटा को पोस्ट नहीं करेंगे, उन्हें इस लिस्ट में रैंक नहीं किया जाएगा। इस प्रकार, यदि प्रस्तुत डेटा संस्थान की अपनी वेबसाइट पर दिखाई नहीं देता है तो प्रारंभिक सूचना के बाद रैंकिंग के लिए उसका पंजीकरण रद्द भी किया जा सकता है।
हर साल यह रैंकिंग अप्रैल में जारी की जाती है, मगर इस वर्ष कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसमें देरी हुई। इस साल इसे ई-लॉन्च भी किया जाएगा क्योंकि HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ट्विटर अकाउंट के जरिए रैंकिंग की घोषणा की जाएगी। पिछले साल, रैंकिंग की घोषणा भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा की गई थी।
देश के IIT, IISc NIRF रैंकिंग में तो ऊपर रहते हैं, मगर अब तक वैश्विक रैंकिंग सूचकांक जैसे कि TDE और QS रैंकिंग में कोई स्थान नहीं बना पाए हैं। पिछले साल भारतीय संस्थानों में से कोई भी QS रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह नहीं बना सका है।
राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) द्वारा घोषित एक वार्षिक रैंकिंग लिस्ट है। यह लिस्ट भारत भर के शिक्षा संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर रैंक करती है। इसका उद्देश्य संस्थानों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा रखना और बेहतर बनाना है। इसके अलावा, विदेशी छात्र रैंकिंग के आधार पर कॉलेजों का भी चयन करते हैं और इससे 'स्टडी इन इंडिया' कार्यक्रम में सुधार हो सकता है।
रैंकिंग दोपहर 12 बजे जारी की जाएगी। HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।