NIRF Ranking 2019 MBA, Engineering College, University List: National Institutional Ranking Framework, NIRF, एनआईआरफ इंडिया रैकिंग 2019, 8 अप्रैल को जारी कर दी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अलग अलग क्षेत्रों और पाठ्यक्रमों के लिए रैंकिंग की। रैंकिंग की घोषणा 9 कैटेगरी में हुई। इसमें ओवर ऑल, यूनिवर्सिटीज, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ शामिल हैं। रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग और संसाधनों, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रेक्टिस, स्नातक परिणामों, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के आधार पर की जाती है।

पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 3 अप्रैल, 2019 को रैंकिंग जारी की थी। ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ संस्थान IISc था और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT-M) को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज घोषित किया गया, जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-A) सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान रहा था। दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस शीर्ष कॉलेज, प्रीमियर हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट एम्स सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज और एनएलएसआईयू-बेंगलुरु देश का सर्वश्रेष्ठ लॉ स्कूल था।

Live Blog

Highlights

    01:07 (IST)09 Apr 2019
    क्या है एनआईआरएफ?


    राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) को 29 सितंबर 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था और एमएचआरडी द्वारा मान्यता दी गई है। यह देश भर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करती है। विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मापदंडों की पहचान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित एक कोर समिति द्वारा आई व्यापक सिफारिशों को समझने के लिए इसका गठन किया गया।

    23:42 (IST)08 Apr 2019
    NIRF Ranking 2019: आईआईटी मद्रास ओवरऑल का पहला स्थान तो जेएनयू को दूसरा

    एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2019 में आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटगिरी में पहली रैंक हासिल की है और आईआईएससी बैंगलोर यूनिवर्सिटियों की श्रेणी में शीर्ष संस्थान के रूप में रखा गया है और जेएनयू को दूसरा स्थान मिला है।

    23:20 (IST)08 Apr 2019
    ये हैं भारत के टॉप-10 एमबीए कॉलेज

    प्रबंधन श्रेणी या बी-स्कूल श्रेणी में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर ने IIM-Ahmedabad को दो शीर्ष रैंकिंग प्रबंधन स्कूलों के बीच संघर्ष जारी रखा है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2019: भारत में शीर्ष बी-स्कूल- रैंक 1: भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर, रैंक 2: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, रैंक 3: भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता, रैंक 4: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ, रैंक 5: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर, रैंक 6: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, रैंक 7: ज़ेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, रैंक 8: भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड, रैंक 9: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, रैंक 10: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे

    22:31 (IST)08 Apr 2019
    ये हैं 2018 की देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी

    1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू2) जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिट, नई दिल्ली3) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी4) अन्ना यूनिवर्सिटी, चैन्नई5) यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

    22:19 (IST)08 Apr 2019
    पिछले साल ऐसी थी रैंकिंग

    पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्री ने 3 अप्रैल 2018 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2018 जारी की थी। उस वक्‍त ओवरऑल कैटिगरी में आईआईएससी ने पहली पोजिशन हासिल की थी जबकि इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मद्रास (आईआईटी-एम) ने पहली पोजिशन हासिल की थी। इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) को सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान घोषित किया गया था।

    21:58 (IST)08 Apr 2019
    मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम बेंगलुरु अव्वल

    यहां देखें कैटेगरी - :
    आईआईएम, बेंगलुरु: 1
    आईआईएम, अहमदाबाद: 2
    आईआईएम, कलकत्‍ता: 3
    आईआईएम लखनऊ: 4
    आईआईएम इंदौर: 5
    आईआईटी खड़गपुर: 6
    जेवियर लेबर रिलेशन्‍स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर: 7
    आईआईएम, कोझिकोड: 8
    आईआईटी दिल्‍ली: 9
    आईआईटी बॉम्‍बे: 10

    21:34 (IST)08 Apr 2019
    मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम बेंगलुरु अव्वल

    यहां देखें कैटेगरी:
    आईआईएम, बेंगलुरु: 1
    आईआईएम, अहमदाबाद: 2
    आईआईएम, कलकत्‍ता: 3
    आईआईएम लखनऊ: 4
    आईआईएम इंदौर: 5
    आईआईटी खड़गपुर: 6
    जेवियर लेबर रिलेशन्‍स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर: 7
    आईआईएम, कोझिकोड: 8
    आईआईटी दिल्‍ली: 9
    आईआईटी बॉम्‍बे: 10

    21:15 (IST)08 Apr 2019
    फार्मेसी कैटेगरी में कैसी हुई है रैंकिंग? यहां जानें

    फार्मेसी कैटेगरी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली को रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को दूसरा तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली को तीसरा स्थान मिला है। इस कैटेगरी में चौथे स्थान पर इंस्टीच्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी तथा पांचवें स्थान पर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी ऐंड साइंस, पिलानी रहा।

    20:29 (IST)08 Apr 2019
    इंजीनियरिंग कैटेगरी में यह है रैंकिंग

    इंजीनियरिंग कैटिगरी-
    आईआईटी मद्रास: 1
    आईआईटी दिल्‍ली: 2
    आईआईटी बॉम्‍बे: 3
    आईआईटी खड़गपुर: 4
    आईआईटी कानपुर: 5

    20:02 (IST)08 Apr 2019
    ओवरऑल कैटेगरी में यह रहे अव्वल

    ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास, चेन्‍नई नंबर-1 पर रहा। इसके बाद बेंगलुरु तथा तीसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रहा। इसके अलावा चौथे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे और पांचवें नंबर पर आईआईटी खड़गपुर रहा।

    19:28 (IST)08 Apr 2019
    कई श्रेणियों में मिली है रैंकिंग

    रैकिंग की घोषणा कई श्रेणियों में की गई है। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज. मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ शामिल हैं। बता दें कि कई मानकों के आधार पर NIRF की रैंकिंग होती है। इसमें पढ़ाने-पढ़ाने का माहौल, अनुसंधान और विकास के लिए सुविधाएं जैसी चीजें शामिल हैं।

    18:51 (IST)08 Apr 2019
    यूनिवर्सिटी कैटेगरी में ये हैं टॉप 10 संस्‍थान

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
    हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
    कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
    जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
    अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
    अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
    मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल

    18:16 (IST)08 Apr 2019
    इन 09 कैटेगरी में जारी हुई है रैंकिंग

    एनआईअरएफ ने इन 09 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की है- ओवरऑल, युनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्‍चर तथा लॉ।

    17:47 (IST)08 Apr 2019
    2014 में पड़ी थी नींव

    21 अगस्‍त 2014 को एमएचआरडी ने भारत में उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों की रैंकिंग के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था। बैठक में एक बेहतर समिति के गठन की बात तय हुई। बाद में यह भी तय किया गया कि केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों और आईआईएम के प्रतिनिधि भी समिति में शामिल होंगे। इस वर्कशाप के आधार पर ही एनआईआरएफ का गठन किया गया।

    17:18 (IST)08 Apr 2019
    टॉप 10 की लिस्‍ट में एएमयू भी

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍वविद्यालयों की सूची में 10वें स्‍थान पर है। यह विश्‍व प्रसिद्ध शिक्षण संस्‍थान उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित है।

    16:46 (IST)08 Apr 2019
    देश की दूसरी सर्वश्रेष्‍ठ यूनिवर्सिटी बनी जेएनयू

    जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय को एनआईएफटी द्वारा जारी सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍वविद्यालयों की सूची में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। इस सूची में पहले स्‍थान पर बंगलुरू का इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस है।

    16:19 (IST)08 Apr 2019
    इस वेबसाइट पर देख सकेंगे पूरी लिस्‍ट

    जारी रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष विश्‍वविद्यालयों की लिस्‍ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर विजिट करें। वेबसाइट पर हर कैटेगरी के आधार पर विश्‍वविद्यालयों की सूची मौजूद है।

    15:45 (IST)08 Apr 2019
    इस यूनिवर्सिटी को मिला सर्वश्रेष्‍ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा

    नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू को सर्वश्रेष्‍ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। इसके अलावा टॉप 3 की सूची में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली तथा बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय दूसरे तथा तीसरे स्‍थान पर हैं।

    15:10 (IST)08 Apr 2019
    इस मंत्रालय के आधीन है संस्‍थान

    नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधीन है। इस संस्‍थान की स्‍थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सन् 2015 मे की गई थी।

    14:43 (IST)08 Apr 2019
    15 साल बाद भी मिली 2004 वाली रैंकिंग

    इविवि को इसी महीने के पहले सप्ताह में नैक ने ‘बी डबल प्लस’ ग्रेडिंग दी है, जो विश्वविद्यालय को 2004 में भी मिली थी। 15 साल बाद भी इलाहबाद यूनिवर्सिटी को ‘बी डबल प्लस’ ग्रेड मिलने से झटका लगा है। अब एनआईआरएफ की रैंकिंग से उम्मीद है।

    14:00 (IST)08 Apr 2019
    गिरती गई रैंकिंग

    साल 2018 की रैंकिंग में हालात और बदतर हो गए। देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की लिस्ट से इलाहाबाद विश्वविद्यालय बाहर हो गया। वहीं, एमएनएनआईटी भी 2018 की रैंकिंग में सात पायदान नीचे चला गया था।

    13:41 (IST)08 Apr 2019
    एमएनएनआईटी को मिला था 41 वां स्थान

    साल 2016 में 23वें स्थान पर रहे एमएनएनआईटी को 2017 के टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलजों की लिस्ट में रैंकिंग में 41वां स्थान मिला था।

    13:21 (IST)08 Apr 2019
    NIRF Ranking 2019: पहली बार अटल के नाम पर भी रैंकिंग

    इस बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर भी इनोवेशन अचीवमेंट्स के आधार पर शिक्षण संस्थानों की रैकिंग की जाएगी। यह रैंकिंग पहली बार होगी। इसे ‘अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स’ यानी ‘एआरआईआईए’ का नाम दिया गया है।

    13:04 (IST)08 Apr 2019
    पहली बार की रैंकिंग में इलाहबाद विश्वविद्यालय 68 वें स्थान पर था

    साल 2016 में पहली बार हुई रैंकिंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को देश भर के विश्वविद्यालयों में 68वां स्थान मिला था जबकि 2017 में विश्वविद्यालय की रैंकिंग तेजी से गिरी और इविवि टॉप 100 में 95वें स्थान पर पहुंच गया था।

    12:31 (IST)08 Apr 2019
    NIRF Ranking 2019: ये राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं

    इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग के लिए मेट्रिक्स कोर कमेटी द्वारा सहमत मानदंडों के आधार पर होना चाहिए। श्रेणी ए संस्थान: ये संसद के अधिनियम, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड-टू-बे-यूनिवर्सिटीज, निजी विश्वविद्यालयों और अन्य स्वायत्त संस्थानों द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं।

    12:08 (IST)08 Apr 2019
    वर्कशॉप के बाद बनी समिति

    एमएचआरडी ने 21 अगस्त 2014 को भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग के लिए विकसित तरीकों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। बैठक में राष्ट्रीय रैंकिंग ढांचे के विकास के लिए एक समिति का गठन करने का संकल्प लिया गया। बाद में यह भी तय किया गया था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों और आईआईएम के सह-अपप्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को भी प्रस्तावित समिति में शामिल किया जाए।

    11:36 (IST)08 Apr 2019
    इस तारीख को किया गया था लॉन्च

    नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था।

    11:11 (IST)08 Apr 2019
    http://www.nirfindia.org पर देख सकेंगे लिस्ट

    NIRF की रैंकिंग की घोषणा के बाद प्रेस नोटिस के साथ एनआईआरएफ की वेबसाइट http://www.nirfindia.org पर इसे अपलोड कर दिया जाएगा। यहां कॉलेज रैंकिंग जानने के इच्छुक उम्मीदवार हर कैटेगरी के आधार पर लिस्ट देख सकेंगे।

    10:57 (IST)08 Apr 2019
    NIRF ranking 2018: List of top 10 universities

    1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू
    2) जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिट, नई दिल्ली
    3) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
    4) अन्ना यूनिवर्सिटी, चैन्नई
    5) यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
    6) जादवपुर यूनिवर्सिटी , कोलकाता
    7) यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली
    8) अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
    9) सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
    10) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़