बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 2.0) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परिणाम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से 18 महीने का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किया है। रिजल्ट एक लंबी कानूनी लड़ाई और अदालती निर्देश के बाद आया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।
इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
आयोग के अनुसार, तीन प्राथमिक स्तर के विषयों और छह माध्यमिक स्तर के विषयों के परिणाम जारी किए गए हैं। पात्र उम्मीदवारों की विषयवार सूची आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bihar.gov.in पर भी उपलब्ध करा दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने विद्यालय शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2.0 में भाग लिया था वह परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में चेक कर सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी, लाइफ साइंस का एक प्रश्न हटा; जल्द जारी होगा रिजल्ट
कैसे चेक करें रिजल्ट?
शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements सेक्शन में सबसे पहले नंबर पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक होगा।
कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 रिजल्ट के दो अलग-अलग लिंक उपलब्ध होंगे। अपनी सुविधा अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसमें उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर से अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं।
2023 में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि आयोग ने लगभग 1.22 लाख शिक्षक पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था। 7 से 15 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में 7 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। परिणाम घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार सफल हुए हैं उन्हें आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। आगे की नियुक्ति प्रक्रिया ही उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति को तय करेगी।
