नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने वाला है। अप्रैल सेशन की परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए हैं वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या results.nios.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय और विदेशी परीक्षा केंद्रों के लिए NIOS कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थीं। अभी 10वीं का रिजल्ट जारी होना है।

पिछले साल कब आया था रिजल्ट?

NIOS कक्षा 10वीं के परिणाम जारी होने की तारीख को लेकर संस्थान की ओर से अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जून के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट कभी भी जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल NIOS 10वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी हुआ था। उस हिसाब से शुक्रवार को भी परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

पिछले चार साल में कब-कब जारी हुआ NIOS 10वीं का रिजल्ट?

परीक्षा वर्षपरिणाम जारी होने की तारीख
202427 जून
202325 जून
202214 जून
202123 जुलाई

इसी हफ्ते में जारी होगा रिजल्ट!

उपरोक्त तालिका को देखते हुए, ऐसा लगता है कि NIOS अप्रैल सत्र के परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाएंगे, जैसा कि पिछले दो सालों में हुआ है। परिणाम एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकते हैं। NIOS कक्षा 10वीं मैट्रिक परिणाम तक पहुंचने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित अपने नामांकन नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और फिर Examination/Result लिंक पर क्लिक करें।

अब Click here for Result लिंक पर क्लिक करें।

अब एक अगला पेज खुलेगा वहां Public Examination Result वाले सेक्शन में 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

भविष्य के संदर्भ को देखते हुए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।