नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सितंबर-अक्टूबर 2025 सेशन के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। NIOS प्रैक्टिकल एग्जाम 12 सितंबर 2025 से लेकर 27 सितंबर 2025 तक निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र एग्जाम से कुछ दिन पहले इसी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

कहां मिलेगी डेटशीट?

प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही All Notification सेक्शन में डेटशीट की पीडीएफ फाइल मिल जाएगी। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। संस्थान ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को केंद्र के डैशबोर्ड से प्रायोगिक परीक्षाओं की उपस्थिति पत्रक डाउनलोड करने का निर्देश दिया है। छात्रों द्वारा प्राप्त अंक 10 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले अपलोड किए जाएंगे।

NIOS 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का पूरा शेड्यूल

परीक्षा की तारीख12वीं की परीक्षा10वीं की परीक्षा
12–15 सितंबर, 2025सोशल साइंस (321), जीव विज्ञान (314), भूगोल (316), चित्रकला (332), कंप्यूटर विज्ञान (330), जनसंचार (335), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (376)विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (212), गृह विज्ञान (216), कर्नाटक संगीत (243), लोक कला (244)
16–19 सितंबर, 2025रसायन विज्ञान (313), भौतिकी (312), पर्यावरण विज्ञान (333), शारीरिक शिक्षा एवं योग (373), डाटा एंट्री ऑपरेशन (336), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (339), नाट्यकला (385)चित्रकला (225), गणित (211), हिंदुस्तानी संगीत (242), डाटा एंट्री ऑपरेशन (229), नाट्यकला (285)
20–23 सितंबर, 2025हाउसकीपिंग (356), कैटरिंग प्रबंधन (357), खाद्य प्रसंस्करण (358), होटल फ्रंट ऑफिस संचालन (360), फलों और सब्जियों का संरक्षण (363), वेब डिजाइनिंग और विकास (622)कटिंग और टेलरिंग (605), ड्रेस मेकिंग (606), ब्यूटी कल्चर और हेयर केयर (612), भारतीय कढ़ाई में सर्टिफिकेट (628), ब्यूटी थेरेपी (640)
24–27 सितंबर, 2025कंप्यूटर और कार्यालय अनुप्रयोग (631), डेटा प्रविष्टि संचालन (632), वेब विकास (660), आईटी अनिवार्य: पीसी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (651), सीआरएम घरेलू आवाज (661), कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली और रखरखाव (663), योग सहायक (667)हेयर केयर और स्टाइलिंग (641), हाथ और पैर की देखभाल (642), बेकरी और कन्फेक्शनरी (256), बेसिक कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट (608), डेस्क टॉप पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट (सीडीटीपी) (613), योग में सर्टिफिकेट (614), भारतीय सांकेतिक भाषा (230)