नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2025 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और PhD कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार है, क्योंकि एनटीए प्रवेश पत्र से पहले वहीं जारी करेगी। एग्जाम सिटी स्लिप अगले कुछ दिन में जारी होने वाली है।

CUET PG Exam Date 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 पीजी की तारीखें हुई जारी, जानें आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

इस परीक्षा के जरिए इन Courses में मिलेगा दाखिला

NIFT प्रवेश परीक्षा 2025 के जरिए कैंडिडेट्स को यूजी और पीजी कार्यक्रमों (नियमित, एनएलईए, कारीगर) और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। अंडरग्रेजुएट कोर्से में (बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफ टेक) शामिल है जबकि पीजी कार्यक्रम में (मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफ टेक) (नियमित) शामिल है जबकि NLIA में बीडीएस, निफ्ट लेटरल एंट्री एडमिशन कोर्स शामिल है।

9 फरवरी को आयोजित होगी यह परीक्षा

NIFT परीक्षा 2025 देशभर के 82 शहरों में 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप 1 तारीख तक और एडमिट कार्ड 5 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट) पेन और पेपर आधारित टेस्ट (PBT) मोड में आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

NIFT 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले NIFT की ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और जन्मतिथि से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।