नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने 4 मार्च 2024 को NICL AO एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणामों को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर देख सकेंगे। परिणामों को देखने के अलावा इस आधिकारिक वेबसाइट से नतीजों को डाउनलोड भी कर सकेंगे।
NICL AO Result 2024 Direct Download Link
NICL AO Prelims Result 2024: किस फॉर्म में जारी हुआ है परिणाम ?
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एओ प्रीलिम्स परिणाम 2024 को पीडीएफ फॉर्म में जारी किया है। इसके अलावा जारी की गई पीडीएफ में सेकंड स्टेज (मेन एग्जाम) परीक्षा के लिए प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर्स को शामिल किया गया है।
NICL AO Prelims Result 2024: एनआईसीएल प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: उम्मीदवार एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर जाने के बाद Recruitment टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Recruitment लिंक पर क्लिक करने के बाद LIST OF ROLL NUMBERS OF PROVISIONALLY SHORTLISTED CANDIDATES FOR PHASE II (MAIN) EXAMINATION – (AO 2023-24) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर जांच सकते हैं।
स्टेप 5: नतीजों की जांच करने के बाद आप इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रखें।
