आज 1 जनवरी 2021 है। नए साल का पहला दिन है। कल यानी 31 जनवरी को न्यू ईयर ईव यानी नए साल की पूर्व संध्या 2020 थी। इतना बड़ा कुछ और गूगल कुछ न करे ऐसा तो हो नहीं सकता। गूगल ने कल शानदार डूडल बनाया था। डूडल में कई चीजें दिखाई गई थीं। Google को झालरों से सजाया गया था। झालर में नीले, पीले, हरे, लाल, गुलाबी और कई तरह के बल्ब लगे थे। गूगल को लिखा तो वैसे ही गया है जैसे आमतौर पर पेज खोलने पर दिखाई देता है लेकिन इसमें एक बदलाव किया गया था। इसके दूसरे O में घड़ी लगा दी गई थी और उस घड़ी में 12 बजने में 5 मिनट बाकी थे। ठीक उसके नीचे 2020 लिखा था।
ग्रेगोरियन कैलेंडर में, नए साल की पूर्व संध्या (जिसे कई देशों में पुराने साल का दिन या संत सिल्वेस्टर दिवस के रूप में भी जाना जाता है), साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर है। भारत समेत कई देशों में न्यू ईयर ईव पार्टी की जाती हैं, जहां बहुत से लोग डांस करते हैं, खाते हैं, पीते हैं, और आतिशबाजी करते हैं। समारोह आम तौर पर नए साल के दिन 1 जनवरी की आधी रात को चलते हैं।
Happy New Year 2021 Live Updates: अपने दोस्तों और परिजनों को इन इमेज, शायरी और कोट्स से दें बधाई


नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ. आपको यह नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ. नया साल मुबारक हो।
बीत गया जो साल भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...
नए रंग हों, नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया.. नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नई बहारें लेकर आएं जीवन में मधुमास नया ...
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, नेटवर्क बिजी हो जाएगा तो विश करेगा कब? इसलिए सभी को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर.
मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें, 52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन सबकी दुआएं मिलें. नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
आप जहां जाएं, वहां से टियर करें ऑल क्लियर, सब लोग आप को ही मानें अपना डियर, आपकी हर राह हो ऑलवेज क्लियर… खुदा दे आपको एक झक्कास न्यू ईयर!
भूल जाओ हर बात पुरानी, प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी.. खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल, नए साल में डुबो दो अपने सारे पल..
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो
उन का इकरार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हों
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो
Happy New Year 2021
आई हैं बहारें, नाचे हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम,
चारो तरफ नए साल की खुशियां हैं छाई
नव वर्ष 2021 की बहुत बहुत बधाई
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाएं यही दुआ करेंगे,
नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं...
तू नया है तो दिखा सुबह नई, शाम नई, वरना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई। नया साल मुबारक हो ...
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिलें भरपूर. पूरी हों आपकी सारी आशाएं, नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
Happy New Year 2021
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन दुआओं
के साथ आपक नये साल की
ढेर सारी शुभकामनाएं...
इस नए साल में आपकी हर मुराद
पूरी हो और भगवान आपका दामन
ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको
नया साल मुबारक हो
Happy New Year
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 2021
जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि,
ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए
आप सभी मित्रों को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामना
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक बधाई।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
नए साल का उगता सूरज,
आपकी जिंदगी में खिलता नया फूल हो,
मिले सदा साथ आपके अपनों का,
खुशनुमा आपका हर पल हो,
कामयाबी उसी के साथ हो,
रहे गए जो बाकी अधूरे सपने,
पिछले साल में,
पूरे हो जाये सब इस नए साल में।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,आपको ये नया साल मुबारक हो,मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।नया साल मुबारक हो।
सब गमों को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले पल को मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं कोई मुझसे पहले न करे विश इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,आपको नया साल 2021 मुबारक हो,मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां, मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
उदास लम्हों की कभी याद न रखना मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना किसी की जीवन की खुशी है ये आप, बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना।
नए साल की शुभकामनाये।
नये वर्ष का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवों को भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक बधाई.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!! नया साल मुबारक हो|
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी सितारों की तरह जगमग रहे आपका आंगनइन ही दुआओं के साथ आपको नए साल की बधाई
पुराना साल सबसे हो गया दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर, नया साल बहुत-बहुत मुबारक
1998 में गूगल ने अपना पहला Doodle बनाया था। तभी से हर साल कुछ नया खास डूडल बनाया जाता है।नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेगोरियन कैलेंडर में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को विदा और नए साल के स्वागत के लिए कई जगहों पर पार्टियां आयोजित की जाती हैं और आतिशबाजी की जाती है।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको नया साल,हमने आपको ये खास पैगाम भेजा है!नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,चलो हम, इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!!