NEST 2024 Result Date and Time: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर आज (12 जुलाई 2024) शाम 4 बजे नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2024 रिजल्ट जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह रिजल्ट जारी हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 30 जून को आयोजित हुआ था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक थी। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइनड मोड में आयोजित कराई गई थी।

कैसे डाउनलोड होगा स्कोरकार्ड?

NEST का रिजल्ट आ जाने के बाद कैंडिडेट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा जिससे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 3- अब जो पेज खुलेगा वहां आपको अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना है, जहां एडमिट कार्ड नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 4- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

स्टेप 5- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

129 शहरों में हुआ था एग्जाम

इसके अलावा छात्रों के पास परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद यानी पहली शिफ्ट के लिए सुबह 11 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 4:30 बजे परीक्षा हॉल छोड़ने का विकल्प था। यह परीक्षा भारत के 129 से अधिक प्रमुख कस्बों और शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को स्टूडेंट्स ने दो माध्यम हिंदी और अंग्रेजी में दिया था।