मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 का राउंड 3 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
एमसीसी ने जारी किया आधिकारिक नोटिस
एमसीसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यह प्रोविजनल (अस्थायी) रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को यदि रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है, तो वे 22 अक्टूबर 2025 शाम 6 बजे तक ईमेल के माध्यम से MCC को सूचित कर सकते हैं। शिकायतें केवल mccresultquery@gmail.com पर ही स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद यह परिणाम फाइनल माना जाएगा।
एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रोविजनल रिजल्ट केवल संकेतात्मक है और इसमें परिवर्तन संभव है। उम्मीदवार इस रिजल्ट के आधार पर किसी भी सीट पर दावा नहीं कर सकते और इसे अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती।
MCC NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें ?
स्टेप 1. सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “MCC NEET UG Seat Allotment Result 2025 (Round 3)” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
स्टेप 4. पेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
एमसीसी ने जारी की छात्रों के लिए सलाह
एमसीसी ने सलाह दी है कि उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ही अपने अलॉटेड कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करें और एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही कॉलेज जाएं और अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Direct link to check NEET UG Seat Allotment Result 2025