NEET UG Round 2 Seat Allotment 2024 Result Declared: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 19 सितंबर को NEET UG राउंड दो काउंसलिंग सीट आवंटन प्रोविजनल परिणाम 2024 जारी कर दिया है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना MCC NEET राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं। इ लिंक mcc.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट पेज का एक्सेस किया जा सकता है।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: बंद हुई आपत्ति विंडो
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने उम्मीदवार 20 सितंबर की सुबह 10 बजे तक DGHS के MCC को mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से परिणाम में किसी भी विसंगति के खिलाफ आपत्ति उठाने का मौका दिया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: परिणाम में हो सकता बदलाव
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आधिकारिक सूचना में कहा कि, उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि प्रोविजनल परिणाम केवल सांकेतिक प्रकृति का है और इसमें बदलाव हो सकता हैं।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: 100 प्रतिशत सीटों के लिए परिणाम होगा जारी
MCC NEET काउंसलिंग 2024 राउंड 2 का परिणाम सभी सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों और डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AFMC, AIIMS और JIPMER सीटों में 100 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए घोषित किया जाएगा।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए निर्देश
एमसीसी नीट राउंड 2 काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 20 सितंबर से 27 सितंबर के बीच अपने डाउनलोड किए गए नीट यूजी आवंटन पत्र के साथ आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: उम्मीदवारों को सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद और एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज या संस्थान से संपर्क करें।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: परिणामों की जांच के लिए लॉगिन डिटेल
नीट काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम की जांच करने और नीट काउंसलिंग आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को एमसीसी वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में नीट काउंसलिंग रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: सीट आवंटन परिणाम कैसे देखें
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएँ
- डाउनलोड सेक्शन में, उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग परिणाम पर क्लिक करें
- NEET काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम को PDF प्रारूप में डाउनलोड करें
- रोल नंबर और रैंक खोजने के लिए Ctrl+F कुंजियों का उपयोग करें
NEET UG Round 2 Seat Allotment Result: 3 अक्टूबर से शुरू होगा राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग कमेटी अब NEET UG 2024 काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। पंजीकरण 3 अक्टूबर से शुरू होगा और 8 अक्टूबर तक चलेगा। चॉइस फिलिंग सुविधा 5 अक्टूबर को खुलेगी और 8 अक्टूबर को समाप्त होगी। चॉइस लॉकिंग विंडो 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे के बीच उपलब्ध होगी।