NTA Result, NEET UG Result 2025 Date: NEET UG 2025 Result आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 4 मई, 2025 को आयोजित हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) का परिणाम जारी करने वाली है और लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जून, 2025 को नीट यूजी रिजल्ट 2025 (NEET UG Result) को जारी किया जाएगा। पिछले साल, NTA ने 14 जून की निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले 4 जून, 2024 को NEET परिणाम जारी किया था।

कैसे जारी होगा नीट यूजी परिणाम 2025

नीट यूजी रिजल्ट 2025 को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा और उसके बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें टॉपर लिस्ट के अलावा कई और महत्वपूर्ण सूचना और आंकड़ों को साझा किया जाएगा।

नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर-की कब जारी हुई ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 3 जून, 2025 को जारी की थी, जिसके साथ ओएमआर रिस्पॉन्स शीट को भी जारी किया जा गया था। इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्ति विंडो 5 जून तक ओपन की गई थी।

नीट यूजी रिजल्ट 2025 पर क्या मिलेगी डिटेल ?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जाने वाले स्कोरकार्ड पर छात्रों को यह जानकारी मिलेगी, जिसकी जांच उनको करनी होगी।

विषयवार अंक
कुल अंक और प्रतिशत
अखिल भारतीय रैंक (एआईआर)
योग्यता की स्थिति
श्रेणी और राज्य रैंक (यदि लागू हो)

नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “NEET UG Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने खुली विंडों में रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका नीट यूजी रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

नीट यूजी रिजल्ट 2025 के बाद क्या है प्रक्रिया ?

नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट स्कोर और कट-ऑफ (सामान्य के लिए लगभग 50वां पर्सेंटाइल, आरक्षित के लिए 40वां पर्सेंटाइल) के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) अखिल भारतीय-कोटा काउंसलिंग शुरू करेगी, जबकि राज्य प्राधिकरण अपनी-अपनी सीटों का प्रबंधन करेंगे।