NEET UG Final Result, Counselling 2024 Highlights: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा बहुत जल्द नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) का अपडेटेड फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (medical Counseling Committee) (MCC) और अन्य राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण स्नातक प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करेंगे। NEET UG फाइनल रिजल्ट (NEET UG final result 2024) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा AIQ NEET काउंसलिंग शेड्यूल (AIQ NEET counseling schedule) mcc.nic.in पर भी जारी किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 (NEET UG Counseling 2024) को 24 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को NEET UG 2024 विवाद (NEET UG 2024 controversy) और अन्य याचिकाओं पर हुई सुनवाई के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Justice of India DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने इस परीक्षा को दोबारा न कराए जाने का फैसला सुनाया है। इसके अलावा शीर्ष अदालत ने NTA से विवादास्पद भौतिकी प्रश्न के लिए IIT दिल्ली के तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सुझाए गए उत्तर को सही मानकर अपनी मेरिट लिस्ट को अपडेट करने का निर्देश भी दिया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद, केवल वे ही उम्मीदवार जिनके उत्तर आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों (विकल्प 4) से मेल खाते हैं, उन्हें 4 अंक मिलेंगे, जबकि जिन्होंने पुरानी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक (विकल्प 2) के अनुसार उत्तर दिया है, उनके नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड (NEET UG 2024 scorecard) से पांच अंक काटे जाएंगे। इससे 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक सूची बदल जाएगी, जिसमें 44 नीट यूजी 2024 टॉपर (NEET UG 2024 toppers) शामिल हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस अंक दिए गए थे।
सर्वोच्च अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, “विशेषज्ञों के दृढ़ संकल्प के मद्देनजर, हमें सही विकल्प के संबंध में किसी भी तरह का संदेह नहीं है। हम आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट को स्वीकार करते हैं, और तदनुसार, एनटीए नीट यूजी परिणाम को इस आधार पर फिर से मिलान करेगा कि विकल्प 4 प्रश्न का एकमात्र सही उत्तर दर्शाता है।”
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने पुनः परीक्षा और परिणाम रद्द करने की याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा, रिकॉर्ड पर मौजूद डेटा प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक और परीक्षा की पवित्रता में व्यवधान का संकेत नहीं देता है। सीजेआई ने आगे कहा कि, “वर्तमान चरण में, रिकॉर्ड पर ऐसी सामग्री का अभाव है जो यह दिखाए कि परीक्षा के परिणाम खराब थे या परीक्षा के संचालन में कोई व्यवस्थित उल्लंघन था।”
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोबारा परीक्षा न कराए जाने का फैसला आने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग में जान लीजिए नीट यूजी फाइनल रिजल्ट 2024 (NEET UG Final Result 2024) और नीट यूजी काउंसलिंग 2024 (NEET UG Counseling 2024) की हर नई जानकारी।
NEET 2024 काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन 2. ऑप्शन भरना 3. सीट आवंटन 4. डॉक्यूमेंट अपलोड करना 5. कॉलेज रिपोर्टिंग इसके लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए NEET 2024 की काउंसलिंग आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर जाना होगा।
काउंसलिंग के लिए किन पेपर्स की होगी जरूरत?
नीट स्कोरकार्ड
10वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
12वीं पास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
8 पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट
NEET UG परिणाम काउंसलिंग 2024 लाइव: कर्नाटक में, राज्य कोटा मेडिकल सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा आयोजित की जाती है। अनंतिम पात्रता सूची जारी कर दी गई है, और आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करने और अपना चयन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का कंप्लीट शेड्यूलमेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा।
नीट यूजी एंट्रेस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आज से नीट काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। यह प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी की जाएगी। इन तीनों राउंड के पूरा होने पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा।