NEET UG Exam 2024 के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। नीट यूजी एग्जाम में आवेदन की तिथि 16 मार्च 2024 निर्धारित थी, जिसके बाद अब करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा। जिन छात्रों ने नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन किया है और वह अपने आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं, तो कल से उनको ये मौका मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल से नीट यूजी आवेदकों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर देगी, जिसमें छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने एप्लीकेशन फार्म में करेक्शन कर सकेंगे।

NEET UG Exam 2024: आवेदन में करेक्शन करने की स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल।

स्टेप 1. सबसे पहले छात्रों को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।

स्टेप 2. होम स्क्रीन पर जाएं और सामने दिख रहे करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. करेक्शन लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन में गलती वाली जगह सुधार करें।

स्टेप 4. करेक्शन करने के बाद आपको करेक्शन फीस जमा करके अपने अपडेटेड फॉर्म को सबमिट करना है।

स्टेप 5. अपडेट करने के बाद आप अपने एप्लिकेशन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें, जो भविष्य में आपके काम आएगा।

NEET UG Exam 2024: बिना फीस दिए नहीं होगा एप्लिकेशन अपडेट

छात्रों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि अगर वे अपने फार्म में गलतियों को सुधार करते हैं, तो उनको करेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क अनिवार्य है क्योंकि बिना करेक्शन फीस भरे आवेदन में किए गए संशोधन को खारिज कर दिया जाएगा। छात्र करेक्शन फीस को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

NEET UG Exam 2024: कब ओपन होगी करेक्शन विंडो ?

जिन छात्रों ने नीट यूजी एग्जाम 2024 के लिए आवेदन किया है और वो अपने आवेदन में करेक्शन करना चाहते हैं, तो जान लीजिए की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 18 मार्च से करेक्शन विंडो को ओपन कर देगी और ये विंडो 20 मार्च की रात 11 बजकर 50 मिनट पर ओपन रहेगी।

NEET UG Exam 2024: कब होगा नीट एग्जाम ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पूरे भारत निर्धारित केंद्रो पर नीट यूजी 2024 एग्जाम 5 मई 2024 को आयोजित कर रही है। यूजीसी सचिव से मिली अपडेट के अनुसार, लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद आशंका जताई जा रही थी, कि आम चुनावों के चलते नीट यूजी एग्जाम की तारीख में बदलाव हो सकता है, लेकिन आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी।