मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड (Stray Vacancy Round) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 4 नवंबर 2025 से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार अब तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं पा सके हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है MBBS और BDS कोर्स में सीट पाने का। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 4 नवंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2025

चॉइस फिलिंग की शुरुआत: 5 नवंबर 2025

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2025

सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया: 10 से 11 नवंबर 2025

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 12 नवंबर 2025

कॉलेज में रिपोर्टिंग की तारीख: 13 से 20 नवंबर 2025

कैसे करें आवेदन ?

स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर ‘NEET UG Counselling 2025 Stray Vacancy Round Registration’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

स्टेप 4. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 6. सबमिट करने के बाद आवेदन की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।

इस राउंड में क्या खास है?

स्ट्रे वैकेंसी राउंड में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले के राउंड्स (Round 1, Round 2, Mop-Up Round) में एडमिशन नहीं लिया या सीट अलॉटमेंट के बाद सीट कन्फर्म नहीं की। इस राउंड में केवल खाली बची हुई सीटों पर अलॉटमेंट किया जाएगा।

MCC की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें बहुत सीमित होती हैं और सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवार को निर्धारित समय सीमा में कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा सीट स्वतः रद्द हो जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए सुझाव

आवेदन करते समय अपने सभी दस्तावेज, जैसे NEET UG Admit Card, Scorecard, Photo ID Proof, और शैक्षणिक प्रमाणपत्र तैयार रखें। चॉइस फिलिंग करते समय कॉलेजों और कोर्सेज़ की प्राथमिकता सोच-समझकर तय करें, क्योंकि लॉकिंग के बाद परिवर्तन संभव नहीं होगा।