NEET Answer Key 2022: नीट यूजी 2022 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आज लास्ट डेट है। अभ्यर्थी 2 सितंबर 2022 रात 12 बजे से पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिएअभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 17 जुलाई 2022 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, समिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में किया गया था।

परीक्षा देश भर के 497 शहरों में निर्धारित 3570 केंद्र और विदेश के 14 शहरों में किया गया था। नीट यूजी 2022 परीक्षा में कुल 18 लाख 72 हजार 343 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

How to Raise Objection NEET UG Answer Key 2022: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गएAnswer Key, Scanned Image of OMR Answer Sheet and Recorded Response Challenge के लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-अब यदि आपत्ति हो तो दर्ज कराएं।
-शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।