नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2025 (NEET UG 2025) के लिए पंजीकरण की तारीखों को जारी करने वाली है। इस परीक्षा के लिए जरूरी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर यहां दिए गए लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए NEET UG 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 एक साथ जारी होंगी ये जानकारियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2025 पंजीकरण की तारीखों को जारी करने के साथ ही एग्जाम शेड्यूल और सूचना बुलेटिन भी जारी किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

NEET UG 2025: कब जारी होंगी रजिस्ट्रेशन की तारीखें ?

नीट यूजी 2025 पंजीकरण की तारीखों को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एनटीए पंजीकरण की तारीखों फरवरी के दूसरे सप्ताह में 7 से 14 फरवरी के बीच जारी कर सकता है, हालांकि एजेंसी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

NEET UG 2025: किसलिए होता है नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2025 का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी, एएच, आयुष और बीएससी नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

स्टेप 1: आधिकारिक NEET वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद NEET 2025 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पंजीकरण के लिए मांगी गई जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल दर्ज करके अपना अकाउंट बनाएं।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।

स्टेप 5: जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेजों जैसे फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

स्टेप 6: उपलब्ध सूची से अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7: फॉर्म सबमिट करें और रिकॉर्ड के लिए पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।