राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसके बाद अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही राउंड 3 का सीट आवंटन परिणाम (NEET UG 2025 Seat Allotment Result) अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करेगी, जिसे चेक और डाउनलोड करने की कंप्लीट डिटेल यहां मिलेगी।
NEET UG 2025 Counselling: आगे बढ़ी चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट
इस वर्ष नए मेडिकल कॉलेजों और सीटों के जोड़े जाने के कारण MCC ने राउंड 3 की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक कर दी है। इससे पहले राउंड 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 अक्टूबर को समाप्त हुई थी। उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर जाकर अपडेटेड सीट मैट्रिक्स (Seat Matrix) भी देख सकते हैं।
NEET UG 2025 Counselling: राउंड 3 शेड्यूल में हुए प्रमुख बदलाव
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चली। अब उम्मीदवार 13 अक्टूबर तक अपनी पसंद भरकर लॉक कर सकते हैं। इसके बाद सीट आवंटन की प्रोसेसिंग होगी, और सीट आवंटन परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर से अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग करनी होगी।
NEET UG 2025 Counselling: रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ सत्यापन
जिन उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें निर्धारित तिथि पर अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
NEET UG 2025 Counselling: आरक्षण नियम
NEET UG 2025 की काउंसलिंग में आरक्षण नीति केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार लागू होगी —
OBC (Non-Creamy Layer): 27%
SC: 15%
ST: 7.5%
EWS: 10%
PwD (क्षैतिज आरक्षण): 5%
NEET UG 2025 Counselling: किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को AIIMS, JIPMER, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अखिल भारतीय संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।
NEET UG 2025 Counselling: कैसे चेक करें नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ?
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
स्टेप 1. MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “NEET UG Counselling 2025 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन करें और अपना परिणाम देखें।
स्टेप 4. परिणाम डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
NEET UG 2025 Counselling: महत्वपूर्ण तिथियां
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
कॉलेज रिपोर्टिंग: 21 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ