NEET 2019 Application Form: मेडिकल में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 के लिए 1 नवंबर, 2018 से आवेदन शुरू हो गए हैं। NEET का एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को MBBS, BDS, BAMS, BNYS, BUMS, BSMS और BHMS जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। पहले ये टेस्ट सीबीएसई द्वारा आयोजित कराया जाता था, लेकिन अब इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया जाएगा।
यहां से करें आवेदनः इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2018 रखी गई है। इसके बाद 15 अप्रैल, 2019 तक वेबसाइट पर NEET की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा की तारीख 5 मई, 2019 होगी। NEET Exam 2019 का रिजल्ट 8 जून, 2019 को आने की संभावना है। नीट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 3 घंटे की होती है, जिसे तीन सेक्शनों में बांटा गया है। ये सेक्शन हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। इस परीक्षा में कक्षा 11 और 12 का एनसीआरटी के स्टैंडर्ड सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।

Highlights
नीट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपनी 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज फोटो, कैंडिडेट के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी की आवश्यकता होगी। इसके अलावा कैटेगरी के मुताबिक फीस देनी होगी।
एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज जो कि MCI/DCI/CCIM के तहत आते हैं, उनकी सीटें भरी जाएंगी। यहां ये बात गौर करने वाली है कि AIIMS, JIPMER जैसे मेडिकल संस्थान खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते हैं। ऐसे में NEET के माध्यम से इन संस्थानों में एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसी लिस्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होगा। स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर कर सकते हैं।
NEET के एंट्रेंस एग्जाम में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इन विषयों पर खास ध्यान देना जरूरी है। ये विषय हैं जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स और केमिस्ट्री। प्रत्येक विषय से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर विषय के लिए 180-180 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह से यह परीक्षा कुल 720 अंको की होगी।
पहले यह एग्जाम सीबीएसई द्वारा आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार यह एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित कर रही है। इसी परीक्षा के जरिए MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS और BHMS जैसे कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
NEET के लिए पहले से ही कई मानक तय कर दिए गए हैं। मसलन इस परीक्षा में शरीक होने वाले छात्रों की उम्र कम से कम 17 वर्ष (पहले साल में दाखिला लेने के वक्त तक 31 दिसंबर तक) हो। इसके अलावा अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रावधानों के तहत उम्र सीमा में छूट दी गई है।
जिन स्टूडेंट्स को डायबिटीज है वह अपने साथ सुगर टेबलेट, फ्रूट्स और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकेंगे। हालांकि पैक्ड फूड यानि चॉकलेट, टॉफी और सैंडविच वगैरह परीक्षा हॉल में ले जाना मना है।
एनटीए ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। एनटीए के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भेजकर कहा है कि परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव न किया जाए। लिहाजा, नीट 2018 की तरह ही इस बार भी परीक्षा होगी।
एनटीए ने साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। एनटीए के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भेजकर कहा है कि परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव न किया जाए। लिहाजा, नीट 2018 की तरह ही इस बार भी परीक्षा होगी।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 1400 रुपए फीस तय की गई है। जबकि एससी व एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 750 रुपए फीस तय की गई है।
जो स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई करेंगे उनके एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। वहीं इसके एग्जाम की तारीख भी एडमिट कार्ड जारी होने के करीब 20 दिन बाद की ही है। इसके लिए एग्जाम 5 मई 2019 को होगा।
इस एग्जाम के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 है। वहीं बिना लेट फीस के ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की भी आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 ही है।
AIIMS और JIPMER जैसे संस्थान खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते हैं। ऐसे में NEET एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर करने के बाद भी इन संस्थानों में छात्रों को एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों की तैयारी के लिए कई वीडियो लेक्टर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। जिन्हें आईआईटी प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है। इन लेक्चर्स की मदद से छात्र विभिन्न विषयों के बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर कर सकते हैं।
साल 2018 के नीट एंट्रेंस एग्जाम में करीब 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। साल 2019 के एंट्रेंस एग्जाम में भी करीब इतने ही छात्रों के भाग लेने की उम्मीद जतायी जा रही है।
नीट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपनी 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज फोटो, कैंडिडेट के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी की आवश्यकता होगी।
शेड्यूल के मुताबिक 15 अप्रैल, 2019 तक NEET एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड NTA की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकेगा। वहीं परीक्षा की तारीख 5 मई, 2019 रखी गई है। इस परीक्षा का रिजल्ट 8 जून, 2019 को घोषित किया जाएगा।
NEET के एंट्रेंस एग्जाम में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इन विषयों पर खास ध्यान देना जरुरी है। ये विषय हैं जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स और केमिस्ट्री। प्रत्येक विषय में 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर विषय के लिए 180-180 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह से यह परीक्षा कुल 720 अंको की होगी।
एग्जाम फीसः NEET Enterence Exam के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 1400 रुपए फीस रखी गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए यह फीस 750 रुपए होगी।
NEET एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर विभिन्न मेडिकल कॉलेज, जो कि MCI/DCI/CCIM आदि के अन्तर्गत आते हैं, उनमें एडमिशन मिलेगा।
एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज जो कि MCI/DCI/CCIM के तहत आते हैं, उनकी सीटें भरी जाएंगी। यहां ये बात गौर करने वाली है कि AIIMS, JIPMER जैसे मेडिकल संस्थान खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते हैं। ऐसे में NEET का एंट्रेंस क्लीयर कर इन संस्थानों में एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
बता दें कि अभी तक नीट की परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा कराया जाता था। लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी NTA को सौंप दी गई है।